CG का No.1 New Channel   •   CG का No.1 New Channel   •   CG का No.1 New Channel

निखिलभरत बंगाली समन्वय समिति की मांग भाजपा सरकार में बंगाली समुदाय के लोगों को निगम मंडल बोर्ड में स्थान मिले......जीवानंद हालदार (संभागीय अध्यक्ष निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति )

जगदलपुर
छत्तीसगढ़प्रदेश में हाल में ही
राज्य में छत्तीसगढ़ सरकार ने निगम-मंडल-आयोगों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों की नियुक्तियों में 36 लोगों को जगह दी है। 
इसके अतिरिक्त, हाल ही में एक आदेश में 35 पदाधिकारियों को मंत्री-स्तरीय दर्जा दिया गया है (13 को कैबिनेट मंत्री का दर्जा, 22 को राज्य मंत्री का दर्जा) जबकि भाजपा संगठन में बंगाली समुदाय के अनेकों ऐसा व्यक्ति है जो अपना पूरा जीवन संगठन के लिए समर्पित किए इन आंकड़ा के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में बस्तर संभाग सरगुजा संभाग रायपुर संभाग में 30 से 40 लाख लोग निवास रत है जो 10 से 12 विधान सभा में इन्हीं के वोट से विधायक या मंत्री बनते है बाकी जगह में भी इन समुदाय के लोगों ने अपना बहुमूल्य वोट देकर सरकार बनाने में अपना योगदान देते है लेकिन जब इनकी सुविधा की बाते सामने आती है इन समुदाय को पीछे धकेल दिया जाता है जो इन समुदाय के लिए चिंताजनक है...इस संबंध में निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति के संभागीय अध्यक्ष ने सरकार से मांग की है चाहे छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले के निवासी है और वे अपना पूरा जीवन भाजपा संगठन को समर्पित किए हुए है उन्हें इस सरकार निगम।मंडल बोर्ड में स्थान दिया जाए...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.