जगदलपुर:-आज सामाजिक सदभवना क्रिकेट प्रतियोगिता में बंगाली समाज के बेंगल टाइगर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमि फाइनल में आंध्रा समाज को हारा कर फाइनल में प्रवेश की....कल शाम 7 बजे बंगाल टाइगर वर्सेस आदिवासी समाज के साथ फाइनल मुकाबला ......
खिलाड़ियो को बढ़ाया मनोबल
सेमि फाइनल खेल में मैदान में बंगाली समाज के सैकड़ो लोग ग्राउंड में मौजूद रहेरात्रि 12 बजे तक खेल समाप्ति तक खिलाड़ियो का मनोबल को ऊंचा करने फटाके भी फोड़े गए....इस अवसर पर बंगाली समाज के खेल कमेटी के
अध्यक्ष मनोरंजन राय...
उपाध्यक्ष सुब्रोत विश्वास
उपाध्यक्ष तनय चौधरी...
महासचिव जीवानंद हालदार
सह सचिव विपद रंजन बरोई...
टीम मैनेजर .......प्रदीप गुहा जी
के अलावा मैत्री संघ.... ओरना केम्प धरमपुरा ..टीएसडी कालोनी ....रेलवे कॉलोनी. कुम्हार पारा व कालीपुर के बंगाली समाज के लोग मौजूद रहे
खिलाड़ियो का प्रदर्शन
मैच का कप्तान जयंत मंडल के नेतृत्व में खिलाड़ियो को अच्छी मार्गदर्शन के बजह से फाईनल में पहुचे वही पलास मंडल को में ऑफ द मैच का अवार्ड मिला
टीम मैनेजर प्रदीप गुहा ने की बड़ी घोषना
कल की फाइनल मैच जीतने पर समाज के प्रदीप गुहा सुब्रत विश्वास तनय चौधरी 41 हजार नगद पुरुष्कार देंगे
वही बंगीय समाज मे सभी खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा
आज की मैच जीतने व कल की फाइलन की जीत का अग्रिम बधाई........मनोरंजन राय
खेला होबे.......जीवानंद हालदार
खेलबो जितबो........तनय चौधरी
