CG का No.1 New Channel   •   CG का No.1 New Channel   •   CG का No.1 New Channel

महापौर संजय पाण्डे ने झीरम पहुंच शहीदों को दी श्रद्धांजलि*

जीवानंद.…......
जगदलपुर :-12 वर्ष पूर्व 25 मई 2013 को झीरम में माओवादियों के हमले में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं- कार्यकर्ताओं सहित सुरक्षा बलों की शहादत हुई थी।*
*आज शहीदों को श्रद्धांजलि देने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव, महापौर संजय पाण्डे शहादत स्थल पहुंचे। वहां पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.