CG का No.1 New Channel   •   CG का No.1 New Channel   •   CG का No.1 New Channel

युक्तियुक्तिकरण को लेकर कांग्रेस ने बताया क्या फर्क पड़ेगा शिक्षा में...सुशील मोर्या

जीवानंद
जगदलपुर:-बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने भाजपा सरकार पर अर्थव्यवस्था को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार आर्थिक मोर्चे पर लगातार असफल हो रही है और अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र को तबाह करने में जुटी हुई है।

*आर्थिक विकास दर की गिरावट:*

- *जीडीपी वृद्धि दर*: श्री मौर्य ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में जीडीपी वृद्धि दर 6.5% रही, जो चार साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है।
- *औद्योगिक उत्पादन*: उन्होंने कहा कि औद्योगिक उत्पादन आठ महीने के निचले स्तर पर है और पूरे देश में भयंकर बेरोजगारी है।

*सरकार की विफलता:*

- *आर्थिक मोर्चे पर असफलता*: श्री मौर्य ने कहा कि सरकार आर्थिक मोर्चे पर लगातार असफल हो रही है और अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र को तबाह करने में जुटी हुई है।
- *झूठ फैलाने की आदत*: उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को अपनी घोर विफलताओं को छिपाने और अर्थव्यवस्था पर झूठ फैलाने की अब आदत हो गई है।

*आने वाले समय की चुनौतियां:*

- *आर्थिक विकास की जरूरत*: श्री मौर्य ने कहा कि भारत की जनसांख्यिकीय शक्ति और अनुकूल अंतरराष्ट्रीय भू-राजनीतिक परिस्थितियाँ हमें आने वाले 20-30 वर्षों में तेज आर्थिक विकास का ऐतिहासिक मौका देते हैं।
- 6.5% की विकास दर: उन्होंने कहा कि 6.5% की विकास दर औसत से काफी कम मानी जाएगी और फिलहाल इसके बेहतर होने की उम्मीद भी नहीं दिखती।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.