जगदलपुर.अपने पति की।लम्बी दीर्घायु के लिए आज सुहागिन महिलाये वट सावित्री व्रत उपवास रख कर पूजन कर रही हैं... जगदलपुर के महादेव घाट में सभी सुहागिन महिलाये वट वृक्ष की पूजा कर अपने परिवार के लिए सुख शान्ति की कामना की है... हर साल ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि में यह पूजा की जाती हैं... और सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए उपवास करती हैं.. मान्यता है कि सावित्री ने अपने पति सत्यवान के जीवन के लिए यमराज की पूजा बरगद पेड़ के नीचे की थी... इसलिए इस व्रत में वट वृक्ष की पूजा का महत्व माना गया हैं...वंही वट सावित्री व्रत रखने से वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं में भी कमी आती हैं साथ ही पति की तरक्की के लिए भी योग बनते हैं..इस दौरान व्रती महिलाएं सुखी-जीवन की कामना करते हुए बरगद के पेड़ की परिक्रमाँ कर आशीर्वाद मांगते है... येही कारण है जगदलपुर में भी सैकड़ो की संख्या में महिलाए इस पर्व मनाने के लिए सुबह से ही वट बृक्ष के निचे एकत्रित हो कर पूजा कर रही है।
CG का No.1 New Channel • CG का No.1 New Channel • CG का No.1 New Channel
