CG का No.1 New Channel   •   CG का No.1 New Channel   •   CG का No.1 New Channel

बेंगल टाइगर का महा मुकाबला में .....अरण्यक ब्राह्मण समाज को हराया......

जीवनाद हालदार(एडिटर इन चीफ)
जगदलपुर:-सामाजिक सदभवना क्रिकेट मैच में बंगाली समाज ने जीत हासिल किया रात्रिकालीन मैच में आरण्यक ब्राह्मण समाज के साथ बंगाली समाज के बंगाल टाइगर टीम के साथ मुकाबलाआ था दोनों टीम में टॉस हुआ जिसमें बंगाली समाज ने जीता और बॉलिंग के लिए तैयार हुए खेल की शुरुआती में बेंगल टाइगर ने 4 विकेट ली लेकिन अरण्यक ब्राह्मण समाज के कप्तान पांडे ने पारी को सम्हालते हुए एक अच्छी पारी खेल कर 10 ओवर में 84 रन का लक्ष्य रखा वही बेंगल टाइगर ने अपने पारी में कांटे की टक्कर देते हुए 9 ओवर में ही खेल को पूरा कर  टीम ने जीत हासिल की
टीम मैनेजर प्रदीप गुहा ने कहा बेंगल टाइगर टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया मेहनत से खेला उन्होंने आगे ये भी कहा खेल आगे और भी रोमांच रहेगा अभी भी हमारे कई खिलाड़ी बहार है जो अगले मैच में शामिल होगा
खिलाड़ियो को उत्साहवर्धन के लिए समाज के वरिष्ठ जन भी उपस्थित रहा समाज प्रमुख जगदीश मंडल मनोरंजन राय जीवानंद हलदर तनय चौधरी विपद रंजन दिलीप मंडल के अलावा सैकड़ो लोग मौजूद रहा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.