जगदलपुर :भक्तों ने सच्चे मन से माता से माँगी गई दुआ कभी ख़ाली नही जाती....और मां दंतेश्वरी से भक्त अपनी मनोकामनाओ को पुरा करने न केवल रुपये या आभूषण को अर्पण नही करते भक्तों ने माता को पत्र भी लिखे हैं.... और इस पत्र में भक्तों ने अपने परिवार की खुशहाली और नौकरी पाने की कामना की है. बस्तर की आराध्य व प्रदेश की ईस्ट देवी मां दंतेश्वरी मंदिर के दान पेटी में ऐसा ही कुछ पत्र मिला जिसे मंदिर के टेम्पल कमेटी के सदस्यों ने सहज कर रखा है...
वंही दंतेश्वरी मंदिर के दान पेटी को पूरे 1 साल बाद खोला गया जिसमें 2 पेटी में 12 लाख रुपये से अधिक कैश निकला है.... साथ ही खजाने के बीच सात संमदर पार से कुछ भक्तो ने अमेरिका का डॉलर भी माता को चढ़ाया है... तो वही माता के लिए सोने और चांदी के बिंदी को भी दान पेटी में दिया गया है.... इधर मंदिर के दान पेटी से निकले ख़ज़ाने को गिनने के लिये बकायदा बैंक से मशीन को भी मंगवाया गया है ..और लगातार गिनती की जा रही है.... वंही मंदिर के प्रधान पुजारी का कहना है कि शक्ति पीठ के रूप में स्थापित मा दंतेश्वरी के दर्शन करने दूर दराज से भक्त आते हैं और मा से अपनी मनोकामना पूरी करने कामना करते हैं और मां उनकी सभी मनोकामना पूरी भी कर देती है... इधर मंदिर से निकले खजाने को लेकर टेंपल कमेटी के सदस्य व नायाब तहसीलदार ने कहा कि साल भर बाद मंदिर के 2 दान पेटी को अब तक खोला गया जिसमे 12 लाख रुपये निकला है और अभी 2 पेटी को और खोलना बाकी है... जिसमे भी लाखो रुपये होना बताया है... साथ ही कहा कि भक्तो ने माता से कामना पुरी करने पत्र भी मिला है.. जिसे माता के चरणों मे रखा गया है... वंही अब बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के खजाने से विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में खर्च कर पर्व को मनाया जाएगा।
