जगदलपुर:-. बस्तर के चित्रकोट जलप्रपात के नजदीक लगे नाका को हटाए जाने और सरपंच सहित 12 ग्रामीणो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के विरोध में आज काग्रेसियो ने लौहण्डीगुड़ा में बड़ा प्रदर्शन करते हुए एसडीएम दफ्तर का घेराव किया है.
.. वंही काग्रेसियो को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया....इधर इस प्रदर्शन में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल हुए...वंही पीसीसी चीफ दीपक बैज अपने हाथों में मुर्गा लिए प्रदर्शन करते हुए नजर आए..काफी देर तक पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी चलती रही..वंही पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैंज ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की पंचायत के पैसों से नेता और अधिकारियों ने मौज किया है.. और जब नए सरपंच ने मुर्गा खिलाने से अधिकारियो को मना कर दिया तो सरपंच सहित 12 ग्रामीणो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई....और अब इन्हें आरोपी बना दिया गया..ऐसे में कांग्रेस ने 7 सुत्रीय माँगो का पत्र तहसीलदार को सौपा और कहा कि सरकार अगर एफआईआर वापस नही लेती हैं और एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही नही करती हैं तो आने वाले 1 सप्ताह के बाद फीर बडा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा..और पंचायत द्वारा खिलाया गया अधिकारियो और नेताओं का बिल को राजधानी में बांटा जाएगा।
